कलेक्ट्रेट के पास मकान में चोरों ने हाथ किया साफ
कलेक्ट्रेट के समीप स्थित प्रतिष्ठा कॉलोनी में ऐसे ही एक मामले में अपनी पत्नी को लाने ससुराल गए व्यक्ति ने सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा मारकर घर में रखे जेवरात व नगद सहित करीब 70000 पार कर दिया। पीड़ित हेमंत कुमार साहू (29)निवासी प्रतिष्ठा कॉलोनी बलौदाबाजार ने दर्ज शिकायत में उल्लेख किया गया कि वह 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे अपने घर में ताला लगाकर ससुराल चंदखुरी दुर्ग पत्नी को लेने गया था रात्रि ससुराल में रुका और 12 सितंबर को जब रात्रि 8 बजे वापस लौटा और घर के मेन गेट का दरवाजा का ताला खोलकर अंदर गया, तो देखा घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था।
अंदर बेडरूम में जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और अलमारी के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ मिला लाकर को लोहे की रॉड से मोडक़र खोला गया था, जिससे चेक करने पर अंदर रखे एक सोने का चैन करीब 8 ग्राम छोटा बाली 1 ग्राम फुली दो नाग करीब 1.5 ग्राम कीमत लगभग 32000 व चांदी की बिछिया 10 जोड़ी साठी 2 जोड़ी 500 ग्राम कीमत लगभग 13000 रुपए तथा नगद 25000 समेत कुल 70000 नहीं था, जिससे अज्ञात चोर ने पार कर लिया था। पुलिस ने मामले में की धारा 380 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।