टीआई के सामने मजदूर ने खाया जहर…पुलिस जांच में जुटी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गंज थाने में मजदूर ने पूछताछ के दौरान जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है. कबीर नगर निवासी देवेंद्र नारायण वर्मा ने थाना प्रभारी के सामने ही जहर का सेवन कर लिया. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक कबीरनगर निवासी देवेंद्र नारायण वर्मा पेशे से मजदूरी का काम करता है. बीते दिनों उसने गोकुल साहू नाम के व्यक्ति का मकान बनाया था. जिसकी मजदूरी उसे अभी तक नहीं मिली है. पीड़ित मजदूर को पैसों की सख्त जरूरत थी. जिससे चलते वो मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहा था. पीड़ित आज गोकुल साहू के खिलाफ शिकायत कराने गंज थाने पहुंचा था. इसी दौरान थाना प्रभारी विजय यादव के कक्ष में दोनों ही पक्षों की सुनवाई हो रही थी. तभी पीड़ित मजदूर ने अचानक जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में पुलिस ने गंभीर हालात में पीड़ित को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.