छत्तीसगढ़
महासमुंद : जमीन विवाद को लेकर जान से मारने की धमकी
श्रीमती नैना रावत ने महासमुंद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिलाई कडाई की काम करती है । दिनांक 08.05.2022 को मेरा भाई शत्रुघन शर्मा मॉ कमला बाई शर्मा के साथ सुबह करीब 06.30 बजे मेरे घर आकर जमीन संबंधी विवाद एवं मकान किराये की बात को लेकर अश्लील गाली गुफ्तार करते हुये हाथ मुक्का एवं पास में पडे डंडा से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिया है। मारपीट करते देख मेरे पति उमेश रावत बीच बचाव करने आये तो उन्हे भी अश्लील गाली गुफ्तार कर मारपीट किया है। पूर्व में भी मेरे भाई शत्रुघन शर्मा द्वारा गाली गुफ्तार कर जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया है। पुलिस ने प्राथिया की शिकायत पर
323-IPC, 506-IPC, 294-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.