भंवरपुर में पदस्थ पुलिस जवान डिग्रीलाल नंद पेश कर रहे समाजसेवा के लिए मिसाल
विजय चौहान@भँवरपुर (काकाखबरीलाल)। जिले के भंवरपुर पुलिस थाना में पदस्थ जवान डिग्री लाल नंद लगातार समाजसेवा कर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल पेश कर रहे है. इसके साथ ही उनके कामों से पुलिस की छवि भी आम जनता के बीच अच्छी बन रही है.
वैसे तो वो लगातार क्षेत्र के जरुरतमन्द लोगों को राशन और अन्य सामान बांटते रहे और ईलाज के लिए भी आर्थिक सहायता कई लोगों को दी है. लॉकडॉउन में उनके द्वारा जहाँ गरीब लोगों को राशन वितरित किया गया वही लोगो को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया यू तो डिग्रीलाल नंद स्वयं एक गरीब परिवार में पले बढ़े हैं इसलिए उन्हें जमीनी हकीकत से वाकिफ है
इस बार उन्होंने ग्राम भैसाखूरी की लक्ष्मी चौहान को रक्तदान कर उनका जीवन बचाने का काम किया है. यह पुलिस जवान डिग्रीलाल नंद का 25 वां रक्तदान है.
आम जनता के बीच पुलिस की छवि भले ही अच्छी नही हो लेकिन पुलिस जवान डिग्री लाल नंद के कार्यों ने लोगों के सोच बदलने को मजबूर कर दिया है.