छतीगसगढ़ में 12वीं बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा का प्राइवेट स्कूलों ने किया विरोध जानिए क्या है वजह
रायपुर (काकाखबरीलाल). छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. अब ऑनलाइन परीक्षा का निजी स्कूल विरोध कर रहे हैं. निजी स्कूल ने टेक्निकल विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग की है. साइंस, गणित समेत तमाम तकनीकी विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराई जाए. शिक्षा विभाग को पुर्नविचार करने के लिए आग्रह करेंगे.प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा यानी घर में उत्तर पुस्तिका भेज कर घर से परीक्षा लिया जाएगा. ये फैसला 12वीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र गलत है. गणित, साइंस और तकनीकी विषय की परीक्षा ऑफलाइन लिया जाए यह आग्रह करते हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. अगले महीने तक परीक्षा लेने जैसे हालात हो जाएगा. ये तमाम तकनीकी विषय की बात है, तो इसमें मेहनत करने वाले, अच्छा पढ़ने वाले बच्चों के साथ अन्याय होगा. विश्वासघात होगा.
22 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्देश जारी किया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 1 जून से 5 जून तक छात्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकेंगे.
गाइडलाइन के मुताबिक 5 दिन के भीतर परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी. यदि किसी छात्र ने 1 जून को उत्तर पुस्तिका लिया, तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 3 हजार 306 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए थे. जबकि 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस बीमारी से 7 हजार 232 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए.