सीएम बघेल द्वारा साहू समाज के लिए तेलघानी बोर्ड का एलान पर युवा प्रकोष्ठ ने जताया आभार
रायपुर(काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री द्वारा साहू समाज के लिए तेलघानी बोर्ड की घोषणा करने पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री। भुपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने सयुक्त रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि तेलघानी बोर्ड के गठन साहू समाज के लिए मिल का पत्थर साबित होगा इससे हमारा साहू समाज परंपरागत व्यवसाय में लौंटेगे साथ ही समाज के लोगो को रोजगार एवं लोगों को रिफाइनरी जहर युक्त तेल से मुक्ति में कारगार साबित होगा।
गौरतलब हो कि साहू समाज के द्वारा समय -समय पर समाजिक मंच द्वारा तेल बोर्ड की मांग की जाती रही है कुछ माह पहले संभाग युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू के द्वारा भी पुरजोर तरिके से मांग रखी गई थी लगातार समाज के मांग पर आखिरकर आज मुख्यमंत्री द्वारा महासमुंद के समाजिक सम्मेलन में तेलघानी बोर्ड का घोषणा किया।