अंबिकापुर

छत्तीसगढ़: कपड़ा दुकान पर लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना… टोटल LOCKDOWN होने के बावजूद बेच रहा था सामान…

छत्तीसगढ़। लॉकडाउन अवधि में तमाम बंदिशें लागू होने के बावजूद दुकान खोल कपड़ा बेचने वाले दुकान संचालक पर प्रशासन की टीम ने 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू ने बताया कि रविवार को निरीक्षण के दौरान स्कूल रोड स्थित भगवती सेल्स कॉर्पोरेशन द्वारा लॉकडाउन अवधि में दुकान खोलकर समान विक्रय किया जा रहा था। दुकान संचालक बाहर से दुकान बंद कर अंदर सामान बेच रहा था।

नियमों के उल्लंघन पर एसडीएम ने दुकान संचालक पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगा दोबारा गलती न करने की हिदायत दी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार लॉकडाउन अवधि में बेवजह घूमने वालों तथा बिना मास्क के आने-जाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा हैं।

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दुकानों को बंद रखने की समझाइश दी जा रही है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी उपस्थित थे।

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!