सारंगढ़ से ओमकार केशरवानी की रपट
सारंगढ़ // सारंगढ़ विधानसभा के युवा कांग्रेसियों के नेतृत्व में लगभग 20 से 25 गांव के महिलाओं एवं युवतियों ने विशाल रैली के रूप में अग्रसेन भवन से निकलकर शहर के विभिन्न गलियों से होते हुए तहसील कार्यालय सारंगढ़ पहुंची जहां उन्होंने 6 सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा इसमें मुख्य रूप से
राज्य में बढ़ती महंगाई को रोक लगाने ,महिला सुरक्षा पर ठोस कार्यवाही करने के संबंध में ,राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून तत्काल प्रभाव से लागू करने ,मजदूरों के पलायन रोकने एवं रोजगार की व्यवस्था सुनिश्चित करने,
,सारंगढ़ को जिला बनाने की घोषणा करने ,नगर पालिका परिषद सारंगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर करने सफाई एवं नगर लोगों की स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने, जैसे प्रमुख मांगे थीं साथ ही उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ,रैली युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता के अगुवाई में निकाली जिसमे सरिता मल्होत्रा युवा कांग्रेस महासचिव का विशेष योगदान रहा ,कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरषोत्तम साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ,सखाराम मल्होत्रा,के द्वारा युवा कांग्रेस के सभी साथियों को मार्गदर्शन किया सभी महिलाओं को धन्यवाद भी दिया रैली में विशेष रूप से कांग्रेस नेत्री मंजुलता आनान्द ,रामसिंह ठाकुर,कामेश लहरे युवा कांग्रेस महासचिव, व बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता रथ लाल निषाद, मयंक पटेल, प्रवीण थॉमस ,कार्तिक चौहान, देव निषाद ,त्रिलोचन सिदार, किशोर शर्मा,प्रियांशु शर्मा, श्यामसुंदर आदित्य,दीपक साहू, नीतीश शर्मा,चारु शर्मा, चंद्रकांत साहा, दिनेश वर्मा, हेमंत,चंद्र प्रकाश,राकेश,केशव महिलाने,राजेश भारद्वाज, राजेश रात्रे, व महिलाएं व युवतियां शामिल हुई।