पति-पत्नी का झगड़ा इस कदर बढा़ कि पति को जान से हाथ धोना पड़ा
दिल्ली (काकाखबरीलाल). ग्रेटर नोएडा में पति-पत्नी का आपसी झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति को जान से हाथ धोना पड़ा. जी हां दंपत्ति के विवाद में पति की मौत हो गई. बता दें कि बिसरख में पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े में पति ने खुद को चाकू मार लिया. बाद में घायल पति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बिसरख थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित ट्राईडेंट एम्बेसी हाउसिंग सोसाइटी में वरुण गौतम अपनी पत्नी ज्योति के साथ रहते थे. दोनों में रविवार को किसी बात को लेकर घरेलू विवाद हो गया. इसके चलते गुस्से में आकर वरुण ने अपने सीने पर चाकू से वार किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पत्नी ज्योति ने वरुण को अस्पताल में एडमिट करवाया.
एसएचओ ने आगे बताया कि इलाज के दौरान वरुण गौतम की मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने वरुण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आसपास के लोगों के अलावा पत्नी के बयान को भी दर्ज किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि पिछले महीने ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-2 में एक पति ने अपनी पत्नी की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ने अपनी पत्नी का शव घर में ही दो दिन तक रखा. खुद भी शव के पास ही रहा. आरोपी अपनी पत्नी को घर में ही दफना देना चाहता था, लेकिन तीसरे दिन स्वयं थाने में जाकर इस हत्या के बारे में पुलिस को बता दिया. सूचना मिलने के बाद बीटा-2 थाना इलाके की पुलिस अल्फा-2 सेक्टर पहुंची, जहां पुलिस ने आरोपी के घर से उसकी पत्नी का शव अपने कब्जे में ले लिया.