चौधरी सेल सरायपाली में दिया जा रहा एसी, फ्रीज ,वाशिंग मशीन रिपेयरिग का नि:शुल्क प्रशिक्षण
(सरायपाली) . सरायपाली अंचल के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के उदेश़य को लेकर चौधरी सेल बस्ती सरायपाली चौक संस्थान के द्वारा एसी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, टीवी आदि रिपेयरिग का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। चौधरी सेल के संचालक नवीन चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात युवा स्वंय आत्मनिभ्रर होकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है। आज के इस बेरोजगारी के दौर में इस प्रकार का प्रशिक्षण बेरोजगार युवाओ के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। और इस प्रकार का प्रशिक्षण लेने के बाद वे बेरोजगार नहीं होंगे। और अपनी हाथ की कला से अपने और अपने परिवार का भरण -पोषण कर एक अच्छा जीवन जी सकते हैं। और बेरोजगारी के अभिशाप से मुक्त हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे चौधरी सेल बस्ती सरायपाली चौक पदमपुर रोड सरायपाली मो . +919575186691 / 9300003671