बदमाशों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार को दिनदहाडे़ मारी गोली हालत गंभीर
सहरसा(काकाखबरीलाल)
.यामहा बाइक शो-रूम के मालिक और उसके कर्मचारी को गोली मारी गयी है। यह घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की है.इस हमले में दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल शो-रूम मालिक का नाम राजकुमार सिंह। राजकुमार सिंह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। कर्मचारी और मालिक दोनों पर उस वक्त गोलियों से छलनी किया गया, जब वो अपने घर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस हमले के कारण और हमलावर की पहचान नहीं कर सकी है।राजकुमार सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि उनका तीन शोरुम है. मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिलों में यामाहा बाइक का शो रुम है. घटना के दौरान भी वह बाइक से मधेपुरा शो रूम जा रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों को गोली मार दी. आसपास के लोगों ने शोरुम के मालिक और मिस्त्री को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.