देश-दुनिया
मास्क नहीं पहनने पर SI ने युवक को मारा थप्पड़, फिर जाने क्या हुआ
(कुशीनगर) . मास्क चेकिंग के दौरान युवक को थप्पड़ मारना एसआई को पड़ा भारी पड़ गया. युवक ने भी एसआई को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और मौके पर फरार हो गया.
यह मामला पटहेरवा थाना अंतर्गत फाजिलनगर चौकी का है. एक युवक को मास्क न पहनने पर एसआई ने थप्पड़ मार दिया. इतने में युवक ने आंव देखा न तांव पलट कर एसआई को जोरदार चांटा मार दिया. एसआई के हमराही सिपाहियों ने युवक को पकड़ने की कोशिश, लेकिन युवक चकमा दे कर मौके से हुआ फरार हो गया.पुलिसकर्मी और युवक के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी मास्क न पहनने वाले एक युवक को थप्पड़ मारते दिखा, जिसके बाद मौका पाने पर युवक भी पुलिसकर्मी को चांटा मारकर फरार हो गया.