पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, Pakistan समेत 151 देशों में किए गए गूगल सर्च
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की बीते 29 मई को जवाहरके गांव में बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। सिंगर की हत्या के बाद उनके फैंस (Fans) काफी दुखी है। साथ ही उनसे जुड़ी हर अपडेट ले रहे है। यहीं वजह है कि गूगल सर्च(Google Search) में सिद्धू मूसेवाला देश ही नहीं, बल्कि विदेशों(Foreign Country) में भी ट्रेंडिंग में हैं। गूगल के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 151 देशों में पिछले सात दिनों में सिद्धू मूसेवाला को सर्च किया जा चुका है। यहां तक की दुनिया के 19 देश में उन्हें इंटरनेट यूजर्स ने 1 से लेकर 100 प्रतिशत तक भी सर्च किया है। हालांकि, 132 ऐसे भी देश देश है, जहां इंटरनेट यूजर्स ने एक प्रतिशत से कम भी उन्हें सर्च किया है। दुनिया के देशों में मूसेवाला को 100 प्रतिशत के साथ टॉप पर पाकिस्तान (Pakistan) है। जबकि भारत (India) दूसरे नंबर पर है।
भारत में भी मूसेवाला को इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) खूब सर्च कर रहे है। इस मामले में पंजाब(Punjab) टॉप पर है। दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ (Chandigarh) और तीसरे स्थान पर हिमाचल(Himachal) है। हालांकि, देश के लगभग सभी राज्यों में मूसेवाला को सर्च किया जा रहा है। गूगल ट्रेंडिंग(Google Trading) के मुताबिक, पंजाब में 100, चंडीगढ़ में 88, हिमाचल 79 और हरियाणा में 56 प्रतिशत स्कोर है। केरल और मिजोरम (Kerala and Mizoram) में सबसे कम 2 प्रतिशत ही स्कोर है। इतना ही नहीं यूट्यूब(You Tube) पर भी उनके फैंस उनके गानों को सुन रहे है। You Tube टॉप थ्री में मूसेवाला के दो गाने फिल्हाल ट्रेंडिंग में हैं। इनमें पहले नंबर पर ‘LEVELS’ और दूसरे पर ‘THE LAST RIDE’ गाना तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
दुनिया में सर्च किए गए मूसेवाला देश प्रतिशतपाकिस्तान———— 100 भारत—————— 88 यूनाइटेड अरब——–29 कनाडा—————— 24 नेपाल——————— 17 न्यूजीलैंड————— 13 यूनाइटेड किंगडम— 10 आॅस्ट्रेलिया——————8 बांग्लादेश सिंगापुर——4 मलेशिया—————————3 यूनाईटेड स्टेट—————2 जर्मनी, फ्रांस, इटली—1 भारत के राज्यों में सर्च में पंजाब में टॉप पर हैं मूसेवाला पंजाब—100 चड़ीगढ़—88 हिमाचल— 79 हरियाणा— 56 जम्मू—कश्मीर– 55 उत्तराखंड— 46 दिल्ली—- 44 राजस्थान—28 यूपी—–25 छत्तीसगढ़— 22 झारखंड—19 एमपी—-18