बसना

सचिव मेघनाथ, हरीश, धनुर्जय, सतीश आज बैठे क्रमिक हड़ताल पर,यह है आगे की रणनीति

रामकुमार नायक,बसना(काकाखबरीलाल)।छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर ब्लाक इकाई बसना के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण एवं वही ग्राम रोजगार सहायक अपने वेतनमान निर्धारण सहित मांगो को लेकर अनवरत धरने पर बैठे हैं ।
गौरतलब हो कि पंचायत सचिव संघ एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा पूर्व में संयुक्त रूप से शासन के खिलाफ अपनी मांगों के संबंध में भीख मांग कर ,यज्ञ हवन तथा भैंस के आगे बिन बजाने वाली कहावत सार्थक कराने शासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं ,परंतु आज पर्यन्त भूपेश सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
आंदोलन कारी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने अपना आंदोलन उग्र करते हुए हड़ताल के 27 वें दिवस व क्रमिक भूख हड़ताल के 8वें दिन से डटे हुए हैं तथा आंदोलन की आगाज उग्र करते हुए आक्रोशित पंचायत सचिव 21 जनवरी से राजधानी रायपुर में 24 जनवरी तक बूढ़ातालाब धरना स्थल में भूख हड़ताल का उग्र आंदोलन किया जायेगा। इसके बाद शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किये जाने पर दिनांक 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा और 26 जनवरी को बूढ़ातालाब के पास धरना प्रदर्शन स्थल में गणतंत्र दिवस की ध्वजारोहण किये जाने का निर्णय लिया गया है ।इसके बावजूद भी यदि शासन द्वारा हमारी मांगो को अनदेखा किया जाता है तो दिनाक 27 जनवरी को सचिवों द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई है ।इसके बाद भी मांगे नही माने जाने पर हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगी ।
बुधवार को जनपद इकाई बसना में क्रमिक भूख हड़ताल में बैठने वाले पंचायत सचिव में मेघनाथ पटेल,हरिश्चंद्र मानिकपुरी,धनुर्जय पटेल, सतीश साहू,रोजगार सहायक वेदराम सिदार, मोहन सहित समस्त पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे ।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!