मकर सक्रांति पर शिशुपाल पर्वत पहुँचे उद्योग मंत्री कवासी लखमा,विधायक नंद समेत कांग्रेसजनों ने किया भव्य स्वागत
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। अंचल के शिशुपाल पर्वत में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में वाणिज्य आबकारी एवं उद्योग तथा जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा का आगमन हुआ। मंत्री कवासी लखमा के आगमन की जानकारी के चलते ग्रामीण बड़ी संख्या में पुजारीपाली में एकत्रित होने लगे थे। शिशुपाल पर्वत की तराई में जैसे ही मंत्री कवासी लखमा पंहुचे तो अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किस्मतलाल नंद के उपस्थिति में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे-बाजे और जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। मंत्री कवासी लखमा के साथ वन विकास निगम अध्यक्ष एवं बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, नपा अध्यक्ष अमृतलाल पटेल भी उपस्थित थे। बाद इसके अपने काफीले के साथ मंत्री लखमा कार्यक्रम स्थल पंहुचे। जहां कांग्रेसजनो व ग्रामीणों की उपस्थिति में मंत्री लखमा ने मकर सक्रांति पर्व पर सभी को शुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम के जरीए प्रदेश की संस्कृति को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा बरकरार रखे जाने एवं इसकी महत्ता को लेकर जानकारी दी। बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने शिशुपाल पर्वत स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित कर यहां सीढि़यां बनाए जाने की मांग रखी। स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद ने कहा कि शिशुपाल पर्वत क्षेत्र का गौरव है इसे पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांग उन्होनें जिला प्रभारी मंत्री से की। जिससे विधानसभा क्षेत्र के विकास में वृद्धि होगी इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलने की संभावना होगी। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर ब्लाक कांग्रेस छुईपाली अध्यक्ष बलराम भोई, सरायपाली ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल, शहर अध्यक्ष आरएन आदित्य एवं भवरंपुर अध्यक्ष जितेन्द्र सिदार सहित कांग्रेस नेता जयंत चौधरी, नरेंद्र साहू, सीता अमृत पटेल, सरोजनी पाणिग्राही, महेन्द्र बाघ, दूधनाथ साहू, केशव चौधरी, रूपानंद पटेल, राजेश पटेल, दीपक साहू एवं विनय पटेल, मनोरंजन भोई आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में कांग्रेस नेता जंयत चौधरी के नेतृत्व में सरपंच संघ सरायपाली द्वारा तिल का लड्डू भेंटकर और गेंदा फूल की माला पहनाकर मंत्री कवासी लखमा का आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत मंत्री लखमा ने कहा कि तिल को जिस प्रकार एक साथ जोड़कर लड्डू बनाया जात है वैसे ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल प्रदेश के रिति-रिवाज व संस्कृति को जोड़कर प्रदेश के विकास को मजबूत कर रहे है।