सरायपाली

महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन

काकाखबरीलाल@सरायपाली. स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य डॉ.ए.एल.पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की 157वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम वाग्देवी माँ सरस्वती एवं प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.पी.साहू ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा-“भारत के ग्यान परम्परा को विश्व में प्रचारित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी का योगदान अविस्मरणीय है, उन्होंने भारत की संस्कृति को पूरे विश्व में अवगत कराया जिसमें “वसुधैव कुटुम्बकम”की भावना परिलक्षित होता है।महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्राध्यापक सी.एच.पटेल ने कहा-स्वामी विवेकानंद वह दिव्य ज्योति थे जो युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करते थे।हर युवा के दिमाग में अनंत शक्तियाँ हैं जिसे राष्ट्रहित में उपयोग किया जाना चाहिए।युवाओं के अथक परिश्रम से भारत सशक्त और शक्तिशाली राष्ट्र बन सकता है।भारत के युवा अपनी ताकत को पहचाने अर्थात प्राण देने वाली वायु ऊर्जा से सम्पन्न व्यक्तित्व का विकास करे।भारत में ग्यान का विशाल स्वरूप और भंडार है यहाँ के ऋषियों, तपस्वियों ने श्रेष्ठ विद्या से भारत का नाम आलोकित किये थे।आज हमें अपने पूर्वजों के सामर्थ्य और शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है।यहाँ के गुरूओं ,अध्यापकों, विद्वानों ,लेखकों और वैग्यानिकों के ग्यान से भारत फिर से विश्व गुरु का ताज पहन सकता है।वह अपने खोए हुए स्वाभिमान को फिर से प्राप्त कर सकता है।हमें राष्ट्रीयता की भावना का विकास कर देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देना होगा।अपनी संस्कृति की गौरवशाली महत्व को बनाये रखने की आवश्यकता है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी तारा पटेल ,एस.के.गौड़, खिरोद डडसेना, अंकित यदु, ज्योति नायक ,छकित सिदार और महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के पी.बाघ ने किया।

विजय हिंदुस्तानी

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!