सरायपाली
ब्लू ब्रिगेड ने नारा लेखन और पोस्टर से बालसी में चलाया जागरूकता अभियान
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। राष्ट्रीय सेवा योजना व यूनिसेफ के सहयोग से महासमुंद जिले में ब्लू ब्रिगेड का गठन कर पंजीयन किया गया है।जिला संगठक डॉ.मालती तिवारी प्राचार्य डॉ.ए.एल.पटेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी यू.के.बरिहा के निर्देशन में स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के ब्लू ब्रिग्रेड के स्वयंसेवकों ने ग्राम बालसी में जागरूकता रैली निकाली।गलियों में रैली निकालकर बैनर पोस्टर पाम्पलेट बांटे गए।गाँव की दीवारों में नारा लेखन, बच्चों पर शारिरिक या मानसिक आघात ,शारिरिक शोषण, मोहल्ला क्लास लेकर जानकारी दी गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन ,गांव के बच्चे, ब्लू ब्रिगेड के स्वयंसेवक गुरूषा नायक, प्रीति पाढ़ी, मनोज बिश्रा, मनीष प्रधान, शरद डडसेना और अनीश प्रधान आदि उपस्थित थे।