नए धान खरीदी केंद्रों के स्वीकृति पर मंत्री अमरजीत भगत से विधायक नंद ने सौजन्य मुलाकात कर किया धन्यवाद ज्ञापित
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ शासन खाद्य योजना एवं संस्कृति विभाग मंत्री माननीय श्री अमरजीत भगत से छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने सौजन्य मुलाकात कर सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में नए धान खरीदी केंद्रों के स्वीकृति हेतु मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात हो कि सरायपाली ब्लॉक में बहुत दिनों से क्षेत्र के किसानों द्वारा नए धान खरीदी केंद्रों की मांग की जा रही थी जो कि वर्षो से लंबित था। जैसे कि टेमरी यह गांव बलोदा क्षेत्र में है। आसपास गिर्रा,बनोभाटा, मामा – भांजा एवं सोनपुरी ग्राम है। क्षेत्र के किसान 8 किलोमीटर बलौदा जाकर अपना धान बेचते थे। परंतु अब ग्राम टेमरी में नया धान खरीदी केंद्र स्थापित हो जाने से क्षेत्र के किसानों का समय एवं रुपए की बचत होगी। इसी प्रकार विधायक किस्मत लाल नंद जी अपने क्षेत्र के विकास एवं जनहित संबंधित मांगों को पूरी करने में लगे हुए हैं। मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात के इस अवसर पर विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी एवं शिरपुर से कृषक रूपानंद पटेल भी उपस्थित थे।