रायपुर
ससुराल पहुंचे हिस्ट्रीशीटर की पत्थर से कुचलकर हत्या, इधर माना कोविड़ अस्पताल के पास युवक को चाकू से गोदा, मौत
रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे नजर आती है। शहर में रोजाना चाकूबाजी और एकाध दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है। गुरूवार देर रात दो थाना इलाको में नशे के चलते हत्या के मामले सामने आए है। जिसमें दोनों मामलो में आरोपी फरार है।देर रात सुदामा नगर में अपनी पत्नी को पूछने ससुराल आए पुराने हिस्ट्रीशीटर की पत्नी के परिवार वालों ने सिर पर भारी पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक मृतक भोले सिंह क्षत्री अपनी पत्नी की पतासाजी के लिए सुदामा नगर स्थित अपने ससुराल पहुंचा था, जहां मृतक और उसके सालों के बीच नशे की हालत में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने घर के पास पड़े भारी पत्थर उसके सर पर दे मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।