भूपेश बघेल आज 23 नई तहसीलों का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
रायपुर (काकाखबरीलाल). मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नवंबर को प्रदेश की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात देंगे। इन 23 नवीन तहसीलों का गठन राज्य के 15 जिलों में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह तहसीलें 11 नवंबर से विधिवत काम करना शुरू कर देंगी। मुख्यमंत्री रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से इन नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।
नवीन तहसीलों के शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित अनेक मंत्री और विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। नवीन तहसीलों के गठन की अधिसूचना 11 नवंबर को राजपत्र में प्रकाशित होने के साथ ही ये तहसीलें प्रभावशील हो जाएंगी।
तहसीलों के पुनर्गठन को लेकर आम जनता की बहुप्रतीक्षित मांग को प्रदेश शासन द्वारा मूर्तरूप दिया गया है। इन नवीन तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।