22 महीने के भूपेश बघेल की सरकार बीजेपी के 15 सालों पर भारी-गिरीश देवांगन
मरवाही(काकाखबरीलाल)। छग खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरा में सघन जनसंपर्क किया गांव पहुचने पर ग्रामवासियों ने श्री देवांगन का आत्मीय आतिशी स्वागत किया,सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छग के भूपेश बघेल की सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रहा है,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना,और सरकारी अंग्रेजी स्कूल जैसे विभिन्न योजनाओं को प्रदेश में लागू किया गया है,वर्षो से गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाने का मांग होता रहा ।
लेकिन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ही जिला बनाकर विकास को नए आयाम देने का सार्थक प्रयास किया है,, विकास को और गति देने के लिए आप सभी कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव को विजयी बनावे,
सेमरा में गिरीश देवांगन ने नौकन्या भोजन कराने के पश्चात ग्रामवासियों के साथ भोजन किया,जनसंर्पक में पीसीसी सचिव सन्नी अग्रवाल,नवीन सिंग,अभिषेक बोरकर,रविंद्र पुरोहित व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।