कोरोना इफ़ेक्ट:3 किलोमीटर का दायरे के साथ 4 इलाकों को किया गया कंटेनमेंट ज़ोन घोषित,जाने क्या है इसका अर्थ.!
बिलासपुर(काकाखबरीलाल)।छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर प्रदेश के सभी संभाग में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, वहीं दूसरी ओर बीते तीन दिनों से एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है 5 कोरोना मरीज मिलने के बाद बिलासपुर शहर के 4 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 5 कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं इन इलाकों के 3 किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घाषित किया गया है।
ये इलाके हैं कंटेनमेंट जोन
- तहसील तखतपुर के मोहन वाटिका और जेएमपी कॉलेज
- तहसील मस्तूरी के ग्राम परसदा(पूर्व दिशा) ग्राम कर्रा(पश्चिम दिशा) ग्राम खतौरा(उत्तर दिशा) ग्राम दर्रीघाट(दक्षिण दिशा)
- तहसील तखतपुर के ग्राम राजपुर केकती(पूर्व दिशा) ग्राम पकरिया(पश्चिम दिशा) ग्राम दैजा(उत्तर दिशा) ग्राम नगोई(दक्षिण दिशा)
- चुलघट सीमा(पूर्व दिशा) करनकापा बस्ती(पश्चिम दिशा) करनकापा, सांवाडबरा सीमा(उत्तर दिशा) मनियारी नदी(दक्षिण दिशा)
क्या है कन्टेनमेंट का अर्थ-कन्टेनमेंट स्वीकार्य सीमा या सीमाओं के भीतर किसी अन्य देश की शक्ति या नियंत्रण के क्षेत्र को रखने की क्रिया या नीति है।
या कह सकते है – किसी खतरनाक या अप्रिय चीज का होना किसी विशेष क्षेत्र या स्थान के भीतर नियंत्रण में रखने की क्रिया या प्रक्रिया है।