रायपुर
रायपुर के 7 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित.देखे कौन से क्षेत्र..? एवं इसका अर्थ
रायपुर(काकाखबरीलाल)।कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राजधानी रायपुर के 7 इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सड्डू-मोवा इलाके में कोरोना मरीज मिलने के जिला -प्रशासन ने फैसला लिया है. आदेशानुसार कंटेंटमेंट जोन में सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी को ही अनुमति दी गई है। रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है.
क्या है कन्टेनमेंट का अर्थ-कन्टेनमेंट स्वीकार्य सीमा या सीमाओं के भीतर किसी अन्य देश की शक्ति या नियंत्रण के क्षेत्र को रखने की क्रिया या नीति है।
या कह सकते है – किसी खतरनाक या अप्रिय चीज का होना किसी विशेष क्षेत्र या स्थान के भीतर नियंत्रण में रखने की क्रिया या प्रक्रिया है।