कराते व खेल साधना सभा बाराडोली द्वारा छत्तीसगढ़ मंच पर ऑनलाइन खेल गोष्ठी का आयोजन किया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल). कराते व खेल साधना सभा(बाराडोली) छत्तीसगढ़ मंच पर ऑनलाइन खेल गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार कव्यसंसद साहित्य साधना सभा के सहसंस्थापक सुंदरलाल डडसेना”मधुर” रहे।
इस वर्चुअल बैठक में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हेमचंद पटेल रहे,अध्यक्षता पुखराज प्राज(संस्थापक,काव्य संसद),विशिष्ट अतिथि भोजराज साहू(प्रांतीय अध्यक्ष),साहेबराम चौहान(सरपंच कंवरपाली),सुन्दर लाल डडसेना,डिग्रिलाल जगत,अक्षय कंवर(प्रांतीय सचिव) रहे। मुख्य अतिथि पटेल ने कहा कि जीवन में आत्मरक्षा के लिए कराते का महत्वपूर्ण स्थान है,कराते के विकास के लिए भविष्य में यथासंभव मदद करने की बात की। साहित्य साधना सभा के संस्थापक पुखराज यादव ने कराते व खेल के व्यावहारिक ज्ञान व महत्व पर प्रकाश डाला।सुन्दर लाल डडसेना ने कहा कि खेल व कराते जीवन के अभिन्न अंग हैं,कराते से न केवल आत्मरक्षा की जा सकती है बल्कि स्वस्थ भी रहा जा सकता है।प्रांतीय अध्यक्ष भोजराज साहू ने कहा कि कराते एक जीवन कला है,जिससे हम स्वयं व समाज की रक्षा कर सकते हैं।डिग्रिलाल लाल जगत जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कम से कम बेटियों को स्वयं की रक्षा के लिए कराते सीखना बहुत जरूरी हो गया है,इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाना चाहिए।
*महासमुन्द जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन*
खेल व कराते साधना सभा(बाराडोली) छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष भोजराज साहू के निर्देशानुसार वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से दयासागर बरिहा को महासमुन्द जिला का जिलाध्यक्ष बनाया गया,साथ ही खिरोद विश्वकर्मा(जिला उपाध्यक्ष),देवनारायण बरिहा(सचिव),मोहन कुर्रे(सहसचिव),उमेश बारिक(कोषाध्यक्ष),रोहित डडसेना(सहकोषाध्यक्ष),नीलाम्बर राणा(संचालक)मोहनदास(सहसंचालक)वाल्मीकि कुम्हार(मीडिया प्रभारी)चैतन प्रधान(सह मीडियाप्रभारी) सुशील राणा,दयासिन्धु सेठ,भरत बरिहा, बिरबाहु बरिहा, यशवंत पटेल,महेश बरिहा, रामकुमार(समस्त जिला कार्यकारिणी सदस्य) के साथ ही चैतन छत्तरवाड़ा(ब्लॉक अध्यक्ष सराईपाली),गणेश तरिया(उपाध्यक्ष),यशवंत जाल(सचिव),भीष्मदेव बरिहा(सहसचिव) के साथ कोच महेश तरिया,संजय बाघ,अजय पटनिया, भरत प्रधान,मुकेश विभार,संजय प्रधान,विजय पटनिया,रितेश बरिहा, राजू यादव,देवचंद,विशाल मांझी,उदेश बरिहा,लिंगराज कुजूर,चंदन छत्तरवाड़ा,तोषराम,रितेश यादव,राकेश प्रधान,आशीष भोई, वरुण बाघ,नवीन,यशवीर,विमल,सुरेंद्र,विकास,नंदकिशोर,सुनील,अश्विनी,क्षमानिधि ऑनलाइन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौनक राणा व कमलाकांत प्रधान ने किया।