सरायपाली

रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं सेवा हेतु फुलझर ब्लड फाउंडेशन का श्रीगणेश

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। गांधी जयंती के मौके पर फूलझर अंचल के युवाओं ने रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता अभियान के तहत सरायपाली नगरपालिका अध्यक्ष अमृत लाल पटेल, नगरपालिका सभापति हरदीप सिंह रैना एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र बाघ की उपस्थिति में सरायपाली स्थित विश्राम गृह में फुलझर ब्लड फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री पटेल द्वारा एक अच्छे कार्य के शुभारंभ के लिए सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी गई, एवं निरन्तर सामाजिक कार्य करने की सलाह दी गई।
फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकनाथ पटेल के अनुसार फूलझर क्षेत्र के विभिन्न गांव से करीब 30 युवा जो समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे थे, उनको आपस में संगठित किया गया एवं निःशुल्क रक्तदान के लिए, खाश कर दूर दराज से आए मरीजों को जो परेशानी हो रही है, उसी परेशानी को ध्यान में रख कर, लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए एवं समय समय में अन्य समाज सेवा कार्यों को करने के लिए “फुलझर ब्लड फाउंडेशन” का निर्माण किया गया। अभी फाउंडेशन में मुख्य रूप से प्रवीण प्रधान, उमेश प्रधान, शुभम साहू, तरुण चौहान, तरुण बारीक़, तनय साहू, विक्की साहू, लक्ष्मण निषाद, सुनील नायक, दुर्गेश नायक, सूरज प्रधान, ब्रजेश पटेल, अजय टंडन, जयप्रकाश यदु, खेमराज डड़सेना, अजीत प्रधान, जितेश जायसवाल, जितेश साहू, जुगलकिशोर साहू, योगेश साहू, अनुरोध चौहान, कमलेश चौधरी, सिमनान जैद, चुम्मन मांझी, अजय राणा, बीरेंद्र बरिहा, तेजकुमार ठाकुर, गंगाधर पटेल, विकाश चौहान, गजानंद बरिहा, अजय जगत, विल्सन महेंद्र हैं।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!