अब टीआई और एसआई को अपने साथ अपना पिस्टल रखना होगा अनिवार्य एसएसपी ने दिए निर्देश
रायपुर (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब सभी टीआई और एसआई को अपने साथ अपना पिस्टल रखना जरूरी होगा. एसएसपी अजय यादव ने सभी थाने में यह निर्देश दिया है. खासतौर पर नाइट गश्त करने वाले अधिकारियों को सर्विस रिवॉल्वर रखना अनिवार्य होगा. यह निर्णय बढ़ते अपराध और पुलिस वाले द्वारा कोताही बरतते की वजह से लिया गया है
.एसएसपी अजय यादव ने कहा कि थाने के सभी पुलिस अधिकारी गस्त पर रहते है. थाने की एक रूटीन पेट्रोलिंग होती है. उसके अलावा नाइट गश्त होता हैं. टीआई और एसआई को सप्ताह में एक दिन गश्त करता है. इसके साथ ही दिनभर कहीं न कहीं ड्यूटी में जाना-आना होता है. पुलिस रेग्युलेशन में ऑलरेडी प्रावधान भी है कि थाना में कार्यरत एसआई को ड्यूटी पर अपना पिस्टल साथ में रखना है. उसी को देखते हुए सब इंस्पेक्टर से ऊपर के जितने अधिकारी है, उनको पिस्टाल रखने के लिए निर्देशित किया है. ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कर सके. आने वाले समय में इसका पालन कराया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि बहुत पुलिसवाले इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए निर्देश दिया गया है. कल मीटिंग लिया गया और उस मीटिंग के बाद ही निर्देश दिया गया है. आने वाले समय में इसका पालन कराया जाएगा. इसमें सभी को रखना अनिवार्य है, लेकिन बहुत से पुलिस वाले कोताही बरतते है. इसलिए ही इसको अनिवार्य किया जा रहा है.