फेसबुक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फोटो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर आक्रोशित हुए ब्लॉक कांग्रेसी
रायपुर(काकाखबरीलाल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो में अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट करने वाले जितेंद्र बुड़ेक नामक जो प्राचार्य सरायपाली फेसबुक के मुताबिक दर्शाया है,फेसबुक अकाउंट https://www.facebook.com/profile.php?id=100041848053180 उक्त पोस्ट से आक्रोशित हो कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ जाकर बागबाहरा थाना में एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।
फेसबुक के उक्त पोस्ट पर अन्य लोगों के पोस्ट डिलीट करने कहने पर जितेंद्र बुड़ेक की आईडी से
चोर को चोर नहीं बोलूंगा तो क्या बोलूंगा.
कौन मेरा क्या उखाड़ लेगा.
मेरे ऊपर कोई कार्यवाही कर सके इतना किसी में दम नहीं.जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है।
इस विषय पर जितेंद्र बुड़ेक से संपर्क करने पर संपर्क नही हुआ।
उक्त घटना पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित होकर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे है।