महासुमंद
तुमगांव:शराब के नशे में गाली गलौज मारपीट
तुमगांव@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में पुजा ने पुलिस को बताई कि वह कक्षा 8 वी तक पढाई की है, अपने ससुर, पति एवं सौतन के साथ एक ही मकान में अलग-अलग कमरे में रहते है। दिनांक 08.12.2024 को पति वीरेन्द्र सिंग महासमुंद काम की तलाश में गया था। घर पर स्वयं और सौतन रीना कौर थी रात्रि 8.00 बजे ससुर जगदीश सिंग शराब के नशे में आकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर हाथ थप्पड से मारपीट किया है। मारपीट करने से दाहिना हाथ पंजा के उपर भाग में दर्द हो रहा है। तुम अपने पति को छोड दो और यहां से भाग जाओ तुम जमीन के लालच में आयी है कहता है और गलत इल्जाम लगाकर घर से निकालना चाहता है, घटना को सौतन रीना कौर देखी है, पति विरेन्द्र सिंग महासमुंद से आने के बाद आज दिनांक 09/12/2024 को बतायी है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।