महासुमंद
महासमुंद: घर घुसकर धमकी मामला दर्ज
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नवनीत जांन ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड न0 10 राठौर आटा चक्की के पास ईमलीभाठा महासमुंद का निवासी है, कक्षा 10 वी तक पढाई किया है, ड्रायविग का काम करता है। दिनांक 12.07.24 को काम से बाहर गया था, रात्रि करीब 09.30 बजे मां श्रीमती गीता जांन ने फोन कर बतायी कि आज तु घर मत आना , देवन्द्र गिरी और उसका भाई रूपेश गिरी घर अंदर आकर धमकी देकर गया है कि तेरा लडका नवनीत जांन दिखाई देगा तो उसे आज जान से मार देगे कहकर गाली गलौच देकर चला गया है इस कारण तु घर मे मत आना क्योकि भाई स्मीथ जांन घर पर नही है। पुलिस ने 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.