18 दिन में दोगुने मरीज, कोरोना 20 हजार के पार, डाॅक्टर समेत 10 मरीजों की मौत
रायपुर(काकाखबरीलाल)।धमतरी के 45 वर्षीय स्पेशलिस्ट डाॅक्टर की राजधानी के एम्स में शनिवार को कोरोना से मृत्यु हो गई। वे प्रदेश के पहले डाक्टर हैं, जो कोरोना से जंग जीत नहीं पाए। उन्हें शुक्रवार को भर्ती किया गया था। उनकी पत्नी भी संक्रमित हैं और एम्स में इलाज चल रहा है। इधर, शनिवार को रायपुर में 235 तथा प्रदेश में 704 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या 20 हजार पार कर गई है। 4 अगस्त को 10 हजार मरीज पूरे हुए थे। केवल 18 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी होकर 20 हजार को पार कर गई है। 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में 191 लोगों की जान गई है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20214 हो गई है। एक्टिव केस 7630 है, वहीं 12394 लोग स्वस्थ हुए हैं। धमतरी के जिस डॉक्टर की मौत हुई है, वह नगरी में पदस्थ थे। कांकेर स्थित ससुराल में एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद एम्स में भर्ती किए गए थे। रायपुर व प्रदेश में पहली मौत 29 मई को हुई थी। 86वें दिन में रायपुर में 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। 31 जुलाई तक 25 लोगों की मृत्यु हुई थी। अगस्त के 22 दिनों में 77 लोगों की जान गई है। रोजाना का औसत देखें तो तीन से ज्यादा लोगाें की मौत कोरोना से हुई है। प्रदेश में अगस्त में 136 मरीजों की मौत हुई है। 31 जुलाई तक 55 मृतक थे। विशेषज्ञों के अनुसार यह खतरनाक स्थिति है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना से डॉक्टर की मौत पर शोक जताया है। वहीं कोरोना सेल के मीडिया प्रभारी डॉ. सुभाष पांडेय व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल के अनुसार अब तक मरीज व कोरोना से मौत के मामले में प्रदेश चिंताजनक दौर से गुजर रहा है।
रायपुर व प्रदेश के बाकी जिलों की स्थिति यही है। राजधानी में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, और सर्वाधिक मौतें भी यहीं हो रही है। प्रदेश में 191 में 135 मरीज कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे, लेकिन 54 लोगों की मौत केवल कोरोना से हुई है। ये कुल मौतों की 28 फीसदी है।
नई मौतें : रायपुर में 4, दुर्ग में 3, अंबिकापुर, बेमेतरा व कांकेर में एक-एक ने दम तोड़ा है। केवल रायपुर में ही कोरोना से मृत लोगों की संख्या सौ का आंकड़ा पार करते हुए 102 हो गई है।
यहां मिले मरीज
दुर्ग से 64, रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 64, राजनांदगांव व सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से 9, बालोद, कोरबा व कांकेर से 8-8, जशपुर व दंतेवाड़ा से 7-7, धमतरी से 6, मुंगेली से 5, कवर्धा व बलौदाबाजार से 4-4, महासमुंद से 3, बेमेतरा से 2, बस्तर, काेंडागांव व अन्य राज्य से एक-एक मरीज मिले हैं।