मुख्यमंत्री जी को भेजा राखी.. बहने कर रही मुख्यमंत्री जी से मार्मिक अपील.. उपहार के रूप में मांगा विसंगती रहित संविलियन..
विजय हिंदुस्तानी,सरायपाली/काकाखबरीलाल: छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह को आज सरायपाली की सहायक शिक्षक LB/पंचायत नगरीय निकाय की शिक्षिकाओं ने आज राखियां भेजी है, और तोहफे के रूप में संविलियन की मांग की है। ज्ञात हो कि सहायक शिक्षक LB/पंचायत नगरीय निकाय वर्ग की बहुप्रतीक्षित मांग क्रमोन्नति,वर्ष बन्धन मुक्त,संविलयन वेतन विसंगति, अनुकम्पा नियुक्ति आदि को लेकर विभिन्न प्रकार से मांग किये जा रहे है, इसी तर्ज पे आज सहायक शिक्षक LB/पंचायत नगरीय निकाय वर्ग सरायपाली के शिक्षिकाओं ने आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी को राखी भेजते हुए यह लिखा है कि:
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर भाई बहन के प्यार का पवित्र धागा भेज रही हूं इसे अपनी कलाई पर अवश्य धारण करें जैसे कि इस त्यौहार की परंपरा है कि हर भाई अपनी बहन को उपहार में कुछ न कुछ देता है इसी प्रकार आप 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक एल बी के बेहतर भविष्य के लिए क्रमोन्नति वर्ष बंधनमुक्त संविलियन वेतन विसंगति अनुकंपा नियुक्ति स्वरूप अपनी आशीर्वाद हमें प्रदान करें।
-आपकी छोटी बहने
मनोज रॉय और सुषमा नंद ने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज होगा साथ ही प्रदेश के सभी बहनों से अपील भी की है।
सरायपाली के राधा सिदार,सुजाता भोई,ज्योतिलता साहू,प्रियंका प्रधान,झांसी सिदार,मीना खमारी, कुशमलता पटेल,शुष्मा नंद,उमा दीवान,माधुरी पटेल,कुशमलता ठाकुर आदि ने मुख्यमंत्री जी को भाई बहन के इस पवित्र महीने में राखी भेजकर संविलियन का उपहार मांगा है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रमन सिंह प्रदेश की छोटी बहनों को संविलियन का तोहफा देते है या नहीं..