केंद्र का अनुमान, छत्तीसगढ़ में अगस्त के अंत तक 63 हजार हो सकते हैं कोरोना संक्रमित
रायपुर(काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच डराने वाली आशंका भी सामने आई है। केंद्र का अनुमान है कि अगस्त माह के अंत तक छत्तीसगढ़ में 63 हजार मरीज होंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि हमें और सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी भी हालत में इसे 23 हजार से ऊपर जाने से रोकेंगे।
केंद्र के अनुमान पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कोविड के खिलाफ जंग जारी है। इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ा कर सकता है। उन्होंने लोगों से और भी सावधानी बरतने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, यह महत्वपूर्ण समय है। ऐसे में ज्यादा सावधानी की जरूरत है। लोगों को भी इसे रोकने के बारे में गंभीर होना पड़ेगा।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट पर लिखा
कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।