गोंगल में लाउडस्पीकर से पढ़ाई शुरू
मांधाता सिंह ठाकुर,पिथौरा(काकाखबरीलाल)। पढ़ई तुम्हर दुआर के तहत शा.प्राथमिक शाला गोंगल विकासखण्ड महासमुन्द के बच्चो को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर लाउडस्पीकर से पढ़ाई की शुरुवात की गयी। गोंगल में संचालित लाउडस्पीकर कक्षा का निरीक्षण संकुल समन्वयक शिवकुमार दीवान,सतीश तिवारी द्वारा किया गया । ग्राम के मुख्य चौराहे पर स्थित मनोरंजन भवन में संचालित कक्षा में प्रधानपाठक दिनेश सिंह वर्मा शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव द्वारा हिंदी,अंग्रेजी,पर्यावरण की कक्षाएं की गयी साथ ही बच्चो को कोरोना के समय घर मे अध्यापन कार्य कैसे करे उनकी भी जानकारी बताया गया एवं गृह कार्य दिया गया सभी स्कूली बच्चो को पाठ्यपुस्तक का वितरण भी किया गया।
पूर्व माध्यमिक शाला झलप के शिक्षको द्वारा माध्यमिक शाला में अध्ययनरत गोंगल के सभी बच्चो को लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाया गया प्रधानपाठिका श्रीमती तारा ध्रुव,शिक्षिका श्रीमती उर्मिला टण्डन,श्रीमती संतोषी यादव,शिक्षक टीकम चन्द्राकर,चैतुराम साहू,संतोष यादव द्वारा हिंदी,विज्ञान,अंग्रेजी की कक्षाये लिया गया तथा अगले दिन के लिये सभी बच्चो को गृह कार्य दिया गया । शिक्षा के प्रति समर्पित सभी निष्ठावान शिक्षको के इस प्रयास की ग्रामीणो द्वारा प्रशंसा किया गया । इस मौके पर सरपंच रूपलाल पटेल शाला विकास समिति अध्यक्ष मन्नूलाल साहू,किसन साहू,भूषण पटेल, भागवत साहू उपस्थित थे ।