रायपुर
अब C कैटेगरी के कोरोना मरीज घर में करा सकेंगे इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को दी अनुमति
रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी रायपुर में अब कोरोना मरीजों की होम आइसोलेशन सुविधा शुरू होने वाली है। जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी अनुमति दे दी गई है।
C केटेगरी वाले मरीजों को घर में रहने की अनुमति मिलेगी। घर में ही रहकर इलाज पा सकेंगे सी कैटेगरी के मरीज। इसके लिए घर पर उनके अलग कमरा और शौचालय की व्यवस्था रखनी होगी।
नियमों के तहत मरीज कम लक्षण वाले मरीज ही घरों में रह सकेंगे। आपको बता दें कोरोना मरीजों को A, B और C तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
इनमें से C कैटेगरी के मरीजों में कम लक्षण पाए जाते हैं। इसलिए इन्हें घर पर इलाज कराने की अनुमति मिल गई है।