अंबिकापुर
मेडिकल एजेंसी का संचालक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 11 लोगों में 4 डॉक्टर्स भी शामिल, मचा हड़कंप
अंबिकापुर(काकाखबरीलाल)। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मेडिकल एजेंसी का संचालक कोरोना पॉजिटिव मिला है। 11 प्राइमरी कांटेक्ट में 4 चिकित्सक भी शामिल है। सभी चिकित्सकों के भी सैंपल लिए जाएंगे।
इन्होंने शहर के दो निजी अस्पताल के चिकित्सकों से भी इलाज कराया था। बलरामपुर जिले के दो चिकित्सक भी इनके संपर्क में आए थे।
हालांकि किसी दूसरे प्रदेश की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। पीड़ित को कोविड अस्पताल में दाखिल कराया गया है।