मेरा गांव - मेरा शहररायपुर

पान दुकान व सेलून खोलने के लिए सशर्त अनुमति जारी

(रायपुर काकाखबरीलाल).

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान रायगढ़ जिले में पान दुकान एवं सेलून/नाई की दुकान को प्रात:7 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोशल डिस्टेसिंग एवं फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति मॉस्क पहनने के निर्देश देते हुए संचालन करने की अनुमति विभिन्न शर्तो के तहत दी है।
सेलून/नाई दुकान के संचालन के लिए लागू शर्तो के तहत दुकानों में सेनेटाईजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन, पानी की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेसिंग एवं फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। सेलून संचालक को प्रत्येक व्यक्ति के सेविंग एवं बाल कटिंग के पश्चात कैची, अस्तुरा, सेविंग ब्रश, कंघी एवं कुर्सी को सेनेटाईजर करना होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मॉस्क पहनना होगा। दुकान में वेटिंग करने हेतु अलग से कुर्सी नहीं रखना होगा। बाल कटिंग, सेविंग, डाई के समय ग्राहक को स्वयं के द्वारा टॉवेल, कपड़ा लाना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए सेलून संचालक जिम्मेदार होंगे।
पान दुकान के संचालन हेतु लागू शर्तो के तहत ठेले में दुकानों में सेनेटाईजर एवं हाथ धोने के लिए साबुन, पानी की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेसिंग एवं फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। पान ठेले में तम्बाकु युक्त (सिगरेट, गुडाखू, गुटखा, तम्बाकु, पाउच, बीड़ी)कोई भी पदार्थ नहीं रखा जावेगा और न ही विक्रय किया जावेगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मॉस्क पहनना होगा। दुकान में वेटिंग करने हेतु अलग से कुर्सी नहीं रखना होगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए पान दुकान  व ठेला संचालक जिम्मेदार होंगे।
जिले अथवा क्षेत्र के हॉटस्पाट एवं कंटेनमेंट जोन घोषित होने की दशा में शासन द्वारा संपूर्ण लॉक डाउन के संबंध में जारी निर्देश पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा अतिरिक्त गतिविधियों को निष्पादित करने की अनुमति  हांटस्पाट कंटेनमेंट जोन में नहीं होगी।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!