सांकरा पुलिस का फ्लैग मार्च में पुष्प वर्षा से स्वागत
रामकुमार नायक,काकाखबरीलाल(महासमुंद)।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) बीएस मरकाम ,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा श्री पुप्लेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना सांकरा में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में विभिन्न समाज के प्रमुखों के साथ सांकरा के सरपंच उप सरपंच तथा पंच गणों , शिक्षक संघ , व्यापारी बंधु , शिक्षक संघ , व्यापारी बंधुओ तथा आम नागरिको के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फ्लैग मार्च का जगह-जगह स्वागत किया गया । फ्लैग मार्च का पुष्प वर्षा ताली थाली से स्वागत किया गया। फ्लैग मार्च में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी एस मरकाम,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पुप्लेश कुमार , थाना प्रभारी पटेवा, थाना प्रभारी पिथौरा एवं काफी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।