Tik-Tok बनाते समय हुआ हादसा,युवती की मौत
बीजापुर(काकाखबरीलाल)।टिक टॉक वीडियो बनाने के दौरान बीजापुर जिले में आज एक बड़ा हादसा देखने को मिला. वीडियो बनाते समय खदान के गड्ढे में डूबने से एक युवती की मौत हो गई है. मृतिका का नाम साधना कुमार बताया जा रहा है. बंद हो चुके खदान में डूबने से युवती की मौत हुई है.
दरअसल साधना अपनी दो सहेलियों के साथ जैतालूर स्थित बंद हो चुके खदान गयी थी. जहां युवती और उसके सहेलियों द्वारा टिक टॉक के लिए वीडियो बनाया जा रहा था इसी दौरान पानी के गड्ढे में गिरकर डूब जाने से युवती की मौत हो गई. की सहेलियों द्वारा इसकी सूचना परिजनों को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पर जुटी. क्या मामला बीजापुर कोतवाली क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार साधना की सहेली चांदनी वीडियो बनाते वक्त पानी में उतरी थी. मगर अचानक हादसे के कारण चांदनी पानी में डूबने लगी चांदनी को बचाने के लिए साधना भी पानी में चली गई उसने चांदनी को तो बचा लिया मगर खुद पानी में डूब गई. से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद चांदनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.