रायपुर

अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के जांच में आएगी तेजी,रैपिड किट पहुची रायपुर

रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)।इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को स्वीकृति मिलते ही सरकार ने 75,000 रैपिड किट की खरीदी को मंजूरी दे दी थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के आदेश पर मंगलवार को खरीदी की तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) ने सोर्ट टर्म निविदा जारी भी कर दी थी। महज कुछ ही दिनों में इस किट की सप्लाई भी होनी थी,यानी कि राज्य में अब 30 मिनट में कोरोना की जांच संभव हो सकेगी।
इस विषय पर काकाखबरीलाल में बड़ी खबर सामने आ रही है कि रैपिड किट रायपुर पहुँच चुकी है,रैपिड टेस्ट किट से 15 से 20 मिनट में रिजल्ट मिलेगा साथ ही कल से सभी जिलों में रैपिड किट बांटी जाएगी जिससे छत्तीसगढ़ में कोरोना के जांच में तेजी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि -‘मैं बीते कुछ हफ्तों से यह बात प्रमुखता से रखते आया हूं कि रैपिड टेस्ट कितना जरूरी है। मैंने कई पत्र भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा। केंद्रीय मंत्री को लिखे कि हमें आईसीएमआर की रैपिड टेस्ट संबंधी गाइड-लाइन उपलब्ध करवाएं, ताकि टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा सके। हमारे पास नई गाइड-लाइन उपलब्ध है। अब हमारा लक्ष्य 1 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने का है। अब हमारी रणनीति पूरी तरह से टेस्ट करना, कांटेक्ट ट्रेसिंग और आईसोलेशन में रखे गए लोगों को स्वस्थ करना है।
फलतः रैपिड किट राज्य को मिल चुका है।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!