सरायपाली
पूर्व में जारी आदेश को आगे बढ़ाते हुए,पं.रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने 15 अप्रैल तक वार्षिक परीक्षा को किया स्थगित
रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)। कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया था। इस बीच पंडित रविशंकर शुक्ल युनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। इससे पहले रविवि ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को जारी रखते हुए प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। रविवि ने यह फैसला कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लिया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में जारी आदेश को आगे बढ़ाते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा को 15 अप्रैल 2020 तक स्थिगित कर दिया है।