सरायपाली (काकाखबरीलाल). स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड जोगनीपाली के शाखा प्रबंधक व्दारा खाता धारक/ग्राहकों के रूपया 1,54,211/- एक लाख चौवन हजार दो सौ ग्यारह रूपये गबन किये जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है. मामले में हितग्राहियों से लोन की राशि वसुल कर बैंक में पैसा जमा नहीं करने वाले पर धारा 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है.बैंक के कलस्टर मेनेजर व्दारका प्रसाद शर्मा ने बताया है कि स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंसियल लिमिटेड बैंक शाखा सरायपाली 2 जोगनीपाली में स्थापना किया गया है, जहाँ बैंक मुख्य कार्य महिला को समूह के व्दारा लोन प्रदान किया जाता है. जिसमे से उनके दैनिक कार्यो /उपयोग आत्मनिर्भरता आर्थिक सहायता उत्थान में सहयोग प्रदान होता है. प्राप्त किये गये ऋण की रकम किस्ती मे हर 15 दिवस मे उक्त बैंक में अदा करना चाहता है तो शाखा प्रबंधक के पास आकर समस्त राशि देकर ऋण से मुक्त हो जाता है. जोगनीपाली बैंक में क्रेडिट एसिसटेंड डुकेश्वर प्रसाद मांझी, ग्राम ताराशिव, जिला बलौदाबाज़ार, बैंक मे 3 जनवरी 2020 से पदभार ग्रहण कर कार्यरत था. जिसके द्वारा ग्राहकों को पैसा 1,54,211/- ऋण रूपी रकम जो हितग्राही एक मुस्त अदा करना चाहते थे इनके समक्ष आये और एक मुस्त रकम इनके हाथों में दिये. जिसे डुकेश्वर प्रसाद मांझी के व्दारा लिया गया एवं बैंक के दस्तावेजों मे कुट रचित कर पैसा गबन कर लिया गया.
ये जानकारी बैंक को 8 जुलाई 2020 को गांव जोगनीपाली सेंटर विजिट के दौरान मिली. बताया गया कि डुकेश कुमार साहू ने कस्टमर जसित्ना का लोन उठाया है. इसके बाद 19 जुलाई 2020 से अभी तक आडिट किये गये फाइनल जानकारी अनुसार 1,54,211/- रुपये डुकेश्वर मांझी व्दारा गबन किया गया है, जिसे बैंक द्वारा डुकेश्वर मांझी से बार-बार संपर्क होने के बावजूद अभी तक पैसा रिटर्न नहीं हो पाया है.