कोरोना वायरस के बचाव के लिए सम्पत अग्रवाल ने बसना के इन स्थानों में 10 हजार मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।
बसना से मनहरण सोनवानी की रिपोर्ट
बसना(काकाखबरीलाल)। कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से उत्पन्न हालात अब विषम होते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं कही जा सकती। विषम परिस्थिति में नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक एवं पूर्व नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष सम्पत अग्रवाल एवं समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना बसना, नगर पंचायत परिसर में कर्मचारियों सहित नगर के समस्त वार्डो में जाकर 10 हजार मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया. साथ ही स्थानीय पत्रकारो को अपने हाथों से मास्क पहनाया, इस दरमियान श्री अग्रवाल जी ने सभी नगर वासियो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए सभी से निवेदन किये और कहा कोरोना वायरस से सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. स्वच्छता बनाएं रखे और हाथ को हमेशा धोते रहें।
इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचयात बसना गजेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, पार्षद डेनियल पीटर, पार्षद सोनू सोनवानी, पवन अग्रवाल, टीकाराम दास, संतराम भारद्वाज, पोषराम धृतलहरे, शीत गुप्ता, रमेश डड़सेना, राजेन्द्र साहू, सहित नीलांचल सेवा समिति केे सदस्य गण उपस्थित थे।