नारायणपुर

रामेश्वरी बाई ने कायम कि मिशाल अस्पताल से छुट्टी लेकर पहुंची डिजिटल साक्षर बनने

(नारायणपुर काकाखबरीलाल).

शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम ‘‘गढ़बो डिजिटल छत्तीसगढ़‘‘ अंतर्गत जिले के ई-साक्षरता केन्द्रों में डिजिटली साक्षर करने हेतु ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा आयोजित किया गया। डिजिटल निरक्षरों को डिजिटल साक्षर करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी कार्यात्मक साक्षरता कार्यक्रम के तहत् नगरीय क्षेत्र के 14 से 60 आयु वर्ग के महिला और पुरूष ंिडजिटल निरक्षरों को डिजिटल साक्षर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ई-साक्षरता केन्द्र में निर्धारित पाठयक्रम प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता की ऑनलाइन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा में कुल 69 प्रशिक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। बाह्य मूल्यांकन परीक्षा में एक ही परिवार की भाभी, ननंद और देवर शामिल हुए और डिजिटली साक्षर होकर सफलता प्राप्त की।
वहीं डिजिटली साक्षर होने के लिए महिलाओं में भी उत्साह देखने को मिला। जिसमें श्रीमती नंदनी देशमुख 48 वर्ष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री शोभना नायक 46 वर्ष और श्रीमती रामेश्वरी बाई जिनकी तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती थी, उन्होंने अस्पताल से छुट्टी लेकर परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की। सफलता प्राप्त करने पर बजुर्ग महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ऑनलाईन बाह्य मूल्यांकन परीक्षा में 69 शिक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है और छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया हैं। शहरी क्षेत्र के निर्धारित संख्या में पुरूष-महिला डिजिटल निरक्षरों को प्रत्येक माह डिजिटल उपकरणों मोबाईल, इंटरनेट, ऑनलाईन मोबाईल सेवा, सोशल नेटवर्किग इत्यादि का परिचालन के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, निर्वाचन, साक्षरता, जनस्वास्थ्य, जीवन कौशल, जनकल्याणकारी विषयों पर शिक्षार्थियों को जागरूक बनाने का कार्य भी किया जाता है।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!