ग्रामीणों को विभिन्न तरीकों से प्रलोभन देकर ठगी करने वालो से सतर्क व बचने तथा अवैध व्यवसाय में लिप्त अपराधियो से बचने के सबंध में लगाया गया जन चौपाल
(सरायपाली काकाखबरीलाल). इन दिनों क्षेत्र में ग्रामीणों को विभिन्न तरीकों से प्रलोभन देकर ठगी करने वालो से सतर्क व बचने तथा अवैध व्यवसाय में लिप्त अपराधियो से बचने व ऐसे कार्यो में लिप्त रहने वालों की जानकारी एकत्र कर पुलिस को निःसंकोच सूचना दिए जाने की समझाईस सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी द्वारा दूरस्थ वनांचल ग्राम जगलबेड़ा में चौपाल लगाकर दी गई । इस सम्बंध में टीआई मल्लिका तिवारी ने जानकारी देते हुवे बताया कि ओडिशा सीमा से लगे ग्राम जगलबेड़ा में एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गनिर्देशन में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया । इस चौपाल में उम्मीद से अधिक ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दी । ग्रामीणों को गांव गांव घूमकर पैसा जमा कराने व अल्पसमय में राशि दोगुना करने का झांसा देने वाली चिटफंड कंपनियों से दूर रहने की सलाह दी गई । वही धान कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न समान बेचने वालों की आवाजाही बढ़ गई है । जेवर चमकाने , फसल बीमा , आधार कार्ड को एटीएम कार्ड से लिंक करवाने , बैंक फ्रॉड ,कृषि सब्सिडी दिए जाने का झांसा , कृषि लोन दिलाये जाने के नाम व व्यक्तियों से बचे । वही यह गांव ओडिशा सीमा से लगे होने के कारण अवैध रूप से धान , महुवा , शराब आदि का अवैध व्यापार व तस्करों की संभावनाएं बढ़ जाती है । इन सभी पर ग्रामीण जनो को खासकर युवा वर्ग को गंभीरता से लेना चाहिये । ऐसे कामो का पुरजोर विरोध करने के साथ ही इन अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की सूचना व जानकारी तत्काल बगैर किसी संकोच के पुलिस को दी जानी चाहिए ताकि ऐसे लोगो पर शीघ्र कार्यवाही करते हुवे क्षेत्र को अपराधमुक्त किया जा सके टीआई मल्लिका तिवारी ने ग्रामीणों को समझाईस देते हुवे बताया कि किसी भी व्यक्तियों को अपना बैंक नंबर , पिन नंबर न दे । साइबर क्राइम से बचाव ही सुरक्षा है । इनामी कूपनों , फ्री रिचार्ज , फ्री वस्तुओं जैसे विज्ञापनो व फोन से बचे । बाहर से व कुछ स्थानीय स्तर के परिचित मजदूरों को कम करने के नाम से आपके परिचित होने व अधिक मजदूरी दिलाये जाने का झांसा देकर अन्य प्रदेशों में काम दिलाने के नाम से ले जाते है । वे लोग वास्तविक रूप में मानव तस्करी करते है व दलाली लेकर मजदूरों को अपने हाल में छोड़ देते है । इनसे भी बचे व पुलिस को सूचना देवे अभी पिछले कुछ दिनों से गांव गांव में मोबाइल टावर लगाने के नाम से भी झांसा दिए जनेवकी जानकारी मिली है । इनसे बच कर रहें । व ठगी करने वालो से दूर रहे । उस अवसर पर अनेक ग्रामीण महिलायें, जनप्रतिनिधि व युवा वर्ग उपस्थित था । ग्रामीणों ने टीआई मल्लिका तिवारी द्वारा सुदूर गांव में आकर इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी जागरूकता चौपाल के माध्यम से देकर ग्रामीणों को जानकारी दिए जाने हेतु आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया