सरायपाली
मोटर साइकिल के ठोकर से घायल हुए गाय को मोहल्ले वासियों के सहयोग से किया गया उपचार
(सरायपाली काकाखबरीलाल). कल रात मुख्यमार्ग पर तेजरफ्तार मोटरसाइकिल चालक सड़क में खड़ी गाय से टकरा गया था जिससे गाय के सिर व नाक में चोट आई थी । लगभग 12 घंटो तक अर्धबेहोशी के हालात में पड़ी गाय को आज सुबह मोहल्लों वालो के जनसहयोग से उपचार कराया गया । आज सुबह पशुचिकित्सालय में पदस्थ के सी ठाकुर व सहायक अर्जुन सिंह सिदार के साथ हो मोहल्लेवासियों में स्वर्ण सिंह सलूजा ( पार्षद ) , दिलीप गुप्ता , आनंद अग्रवाल , कृष्णा गुप्ता , पीयूष गुप्ता , किशन यादव आदि ने मिलकर उपचार में सहयोग किया । इस घटना के बाद से समाचार लिखे जाने तक पशु मालिक का पता नही चल पाया है