सरायपाली:महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा में रासेयो इकाई व यूथ रेडक्रास इकाई के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य अनिता पटेल के दिशा निर्देश में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें फलदार व छायादार पौधे नीम, करंज, गुलमोहर, आंवला ,आम , कटहल आदि का रोपण किया गया। साथ ही सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया. कार्यक्रम में कमला बाई दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी, रमेश पटेल यूथ रेडक्रास इकाई प्रभारी, प्राध्यापक किरण कुमारी, जितेंद्र कुमार पटेल, अंजेला लकड़ा, रश्मि निबरगिया , ऋतुराज भोई, माधुरी, तथा मुकेश नाग, दुर्योधन व कौशल चौधरी, निराकार साहू, किशन नंद, यशोदा साव, जूली साव, योगिता प्रधान, पुष्पा डडसेना, प्रीति, किरण सोना,प्राची, चांदनी, चंद्रिका भोई आदि स्वयंसेवक सम्मिलित हुए.उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी करुणा सागर जाल ने दी।