सरायपाली

सरायपाली: अंततः रायपुर से संबलपुर नई रेललाईन निर्माण हेतु सर्वे प्रारम्भ

रेलनिर्माण संघर्ष समिति को मिली सफलता क्षेत्र में खुशी की लहर

सरायपाली :— रायपुर से संबलपुर के बीच नई रेललाइन निर्मम हेतु अंततः सर्वे प्रारम्भ हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही लाभान्वित होने वाले आमजनता में खुशी की लहर देखी जा रही है ।
इस संबंध में रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली के समन्वयक दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि इस रेल लाइन निर्माण हेतु क्षेत्रवासी पिछले 4 दशक से प्रयासरत थे किंतु सफलता नही मिल पा रही थी इसी वजह से विगत कई वर्षों से इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था । किंतु श्री अश्विनी वैष्णव जी के रेलमंत्री बनने से क्षेत्र के कुछ उत्साही युवकों द्वारा पुनः प्रयास किया गया ।
इस अभियान को सार्वजिनक रूप दिए जाने हेतु रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली का गठन किया गया । महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व व त्रिलोचन पटेल ( पूर्व विधायक – सरायपाली ) के प्रयास से विगत 3 अगस्त 22 को दिल्ली रेलभवन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को मांगपत्र सौपा गया था । उन्होंने शीघ्र ही सर्वे किये जाने का आश्वासन दिया था । जिसके परिपेक्ष्य में यह सर्वे आरभ किया गया है । यह सर्वे एक निजी संस्था द्वारा किया जा रहा है ।
समिति के समन्वयक दिलीप गुप्ता ने बताया कि अभी यह सर्वे सोहेला ( ओडिशा ) तक हुआ है 2-3 दिनों के बाद यह सर्वे संबलपुर तक पुनः सर्वे प्रारम्भ होगा ।
उक्त सर्वे टीम से हमारे बरगढ़ प्रतिनिधियों जिनमे कृष्णचन्द्र पंडा ( महासचिव ) , अभिजीत प्रतिहार ( संगठन सचिव ) तथा सरदार प्रीतम सिंह ( उपाध्यक्ष ) द्वारा बरगढ़ में मुलाकात कर उनसे सर्वे से संबंधित जानकारी ली व शाल भेंटकर उनका सम्मान भी किया गया । सर्वे टीम ने बताया कि विशेष कोटा के तहत इस परियोजना को स्वीकृति मिली है । इसलिए इसके निर्माण की संभावना भी अधिक है । हम शीघ्र ही सर्वे रिपोर्ट SM कंसल्टेंट प्राईव्हेट लिमिटेड भुवनेश्वर को इस अनुशंसा के साथ कि इसे शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान कर रेल मंत्रालय नई दिल्ली को प्रेषित किया जाए ताकि आगामी रेलबजट में इसे स्वीकृति मिल सके ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!