सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी DRDO, ISRO, BSF, RAIlWay इन प्रमुख विभाग द्वारा निकली भर्ती
(देश दुनिया काकाखबरीलाल).
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), रेलवे समेत कई विभागों में सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। राजस्थान सब-ऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने 4 हजार 4 सौ से ज्यादा पटवारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। कुल 4 हजार 4 सौ 21 पदों में से 3 हजार 8 सौ 15 पद नॉन ट्राइबल सब प्लान के लिए और 606 पद ट्राइबल सब प्लान के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2020 है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। ईस्टर्न रेलवे रीजन कोलकाता में ट्रेड अप्रेंटिस के तहत 2 हजार 7 सौ 92 पदों पर नियुक्ति होनी है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर 13 मार्च 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। ईस्टर्न रेलवे रीजन कोलकाता में अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए सामान्य यानी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी जबकि महिलाओं और एससी-एसटी के उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। डीआरडीओ ने ट्रेड अपरेंटिस के तहत फिटर, टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन समेत कई पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने कि आखिरी तारीख 06 मार्च, 2020 है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, टेक्नीशियन बी, कुक, हैवी व्हीकल ड्राइवर ए और लाइट व्हीकल ड्राइवर ए के रिक्त पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी उम्मादवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिलाओं और एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार को फीस में राहत दी गई है. इन पदों पर नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। डायरेक्टरेट जनरल बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने मास्टर, इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप, एचसी मास्टर, एटसी इंजन ड्राइवर समेत 317 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए। चुने गए उम्मीदवारों को 35 हजार 4 सौ से एक लाख 12 हजार 4 सौ रुपये की सैलरी दी जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च है।