आगामी शिक्षा सत्र से 30 बच्चो के शिक्षा का खर्च वहन करेंगे पुखराज यादव
महासमुन्द. (काकाखबरीलाल) । शिक्षा मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा सभी वर्गों के लिए आवश्यक है चाहे वह उच्च आर्थिक स्थिति या निम्न आर्थिक स्थिति से जीवन जी रहें हो। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते कई ऐसे प्रतिभावान बच्चे होते हैं जो प्रारंभिक शिक्षा तो प्राप्त कर लेते हैं लेकिन उच्च शिक्षा पाने में असमर्थ रह जाते हैं। स्व. श्रीमती कामनी देवी यादव की स्मृति में लाईब्रेरियन पुखराज यादव प्राज के द्वारा आर्थिक स्थिति से जूझ रहे प्रतिभावान बच्चों को शिक्षा के लिए सहयोग किया जाता है। गत् वर्ष शिक्षादान के लिए पुखराज यादव प्राज द्वारा १ बच्ची का चयन किया गया,जो कि इस वर्ष एक निजी विश्वविद्यालय में स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रही है। साथ ही इसी प्रकार शिक्षा के लिए सहयोग की भावना को बढ़ाते हुए श्री यादव के द्वारा आगामी शिक्षा सत्र 2020-21 में 30 ऐसे प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जायेगा। जो बारहवी तक की शिक्षा प्राप्त कर चुकें हो और अच्छे परिणाम के साथ उत्तीर्ण हों। ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से उच्च शिक्षा(स्नातक) प्राप्ति के लिए असमर्थ हों उनका चयन कर उनके तीन वर्ष तक का पूरा खर्च लाईब्रेरियन पुखराज यादव के द्वारा वहन किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि बस्तर से विश्वनाथ देवांगन,कोण्डागांव से श्रीमति रश्मि अग्निहोत्री, राजनांदगांव से श्रीमती माधवी गणवीर, महासमुन्द से सुन्दर लाल डडसेना एवं राजस्थान से बजरंग लाल सैनी के द्वारा इस पहल का समर्थन एवं भरसक सहयोग किया जायेगा। सुन्दर लाल डडसेना ने बताया कि शिक्षा अनुदान के लिए बच्चों के चयन व उनको आर्थिक सहयोग में विशेष भूमिका दी जाएगी।