बसना जनपद का कमान संभालेंगे रुकमणी सुभाष चंद्र पटेल,चुने गए अध्यक्ष
बसना(काकाखबरीलाल)।बसना जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के कांग्रेस समर्थित श्रीमती रुकमणी सुभाष चंद्र पटेल विजयी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बसना जनपद कांग्रेस समर्थित श्रीमती रुकमणी सुभाष चंद्र पटेल 2 मतों से विजयी हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 वोट कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को मिले वहीं नीलांचल सेवा समिति से श्वेता मनोज अग्रवाल ने भी अध्क्षय पद हेतु नामंकन दाखिल था जिन्हें 11 वोट मिले.
बसना जनपद में कुल 24 जनपद सदस्य है, जिसके लिए अध्यक्ष के दावेदार अपनी अपनी दल बल के साथ तैयार पहुँचे थे.
चुनाव करवाने के लिए डिप्टी कलेक्टर सीमा दास ठाकुर, जनपद सीईओ पंकज देव, तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत, नायब तहसीलदार सुश्री सुशीला साहू , नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान व 24 जनपद सदस्य उपस्थित थे. पुलिस प्रशासन की कड़ी तैनाती जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी सभी उपस्थित थे. जनपद पंचायत के सामने माहौल देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी.